ईरानी गैंग का सरगना राजू ईरानी गिरफ्तार

  • सूरत पुलिस ने दबोचा, भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भोपाल : लंबे समय से फरार चल रहा ईरानी गैंग का सरगना राजू ईरानी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सूरत पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।


बताया जा रहा है कि राजू ईरानी पर देशभर में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरे पर दबिश दी थी, जिसके बाद से उसकी तलाश तेज कर दी गई थी। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही भोपाल पुलिस की टीम सूरत पहुंच गई है।सूत्रों के मुताबिक, राजू ईरानी को जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल लाया जा सकता है, जहां उससे कई मामलों में पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस गिरफ्तारी को ईरानी गैंग पर बड़ी कार्रवाई मान रही है।मामले में आगे और खुलासों की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें