ईरान में खामेनई का विरोध, कई शहरों में उग्र प्रदर्शन; अबतक 42 लोगों की मौत

तेहरान। ईरान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार तेज हो रहे हैं, जिससे देश में स्थिति गंभीर हो गई है। जनता बढ़ती महंगाई, अस्थिर अर्थव्यवस्था और सुरक्षा बलों की दमनकारी कार्रवाइयों के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। 8 जनवरी की रात को प्रदर्शन तीव्र होने पर राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान की सरकार ने देश में इंटरनेट और अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन कॉल सेवाएं बंद कर दी हैं, जिससे स्थिति और भी अधिक तनावपूर्ण हो गई है।

ईरान के लोग सैयद अली हुसैनी खामेनेई की इस्लामी सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं, “तानाशाह मुर्दाबाद!”, “इस्लामी गणराज्य मुर्दाबाद!”। युवराज रजा पहलवी ने गुरुवार और शुक्रवार को रात 8 बजे प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिनका अपने बीमार पिता के प्रति गहरा लगाव और क्रांति में भाग लेने का इतिहास है। जैसे ही निर्धारित समय पहुंचा, तेहरान सहित पूरे शहरों में लोगों ने नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

देशभर में हो रहे इन विरोध प्रदर्शनों में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह अंतिम लड़ाई है और पहलवी फिर से लौटेगा। बाजार और दुकानें बंद हो गई हैं, जो अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है।

विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, ईरान की न्यायपालिका और सुरक्षा बलों के प्रमुख ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि वे इन नारों और विरोध को बर्दाश्त नहीं करेंगे और कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए कदम उठाएंगे।

अमेरिका और अन्य देशों ने ईरान में हो रहे इन प्रदर्शनों को मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है। वैश्विक स्तर पर ईरान की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई जा रही है, वहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता रिपोर्ट कर रहे हैं कि प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार और हिरासत की संख्या बढ़ रही है।

प्रदर्शनकारियों का मानना है कि यह उनके स्वतंत्रता और अधिकारों के लिए आखिरी लड़ाई है। वे चाहते हैं कि सरकार अपने दमनकारी कदमों को छोड़कर जनता की आवाज सुनें। इस बीच, सरकार को अपने कदमों और जनता के बीच बढ़ते तनाव को संभालने के लिए कड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े : दिल्ली में अमित शाह के ऑफिस के बाहर TMC सांसदों का प्रदर्शन, पुलिस ने महुआ मोइत्रा व डेरेक ओ ब्रायन को हिरासत में लिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें