खुद कल्कि भगवान का अवतार बताने वाले IPS राजेश द्विवेदी को हटाया, महाकुंभ SSP से बने शाहजहांपुर SP

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इस बार तीन आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें यूपी सरकार ने मुरादाबाद के एसएसपी, राजेश द्विवेदी को हटा दिया है। अब उन्हें डीजीपी मुख्यालय में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है। बता दें कि राजेश द्विवेदी मुरादाबाद में चूहे की बलि देने की घटना की वजह से चर्चा में आए थे। इसके बाद वह दोबारा चर्चा में तब आए जब उन्होंने खुद को कल्कि भगवान का अवतार बता दिया था।

वहीं, शासन ने शाहजहांपुर के एसएसपी, राजेश एस को चित्रकूट मंडल का डीआईजी नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त, कुंभ मेला के एसएसपी, राजेश द्विवेदी को शाहजहांपुर का एसपी बना दिया गया है।

बता दें कि रोहन झा, जो कि साल 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उनके पिता रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं। रोहन भी खुद को भगवान कल्कि का अवतार मानते हैं। कुछ समय पहले, अंडर ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी रोहन झा को मुरादाबाद में एएसपी के रूप में तैनाती मिली थी, लेकिन जिले के कप्तान सतपाल अंतिल ने उनकी हरकतों को देखकर महज 10 दिनों में उनका सर्किल छीनकर उन्हें लाइन में भेज दिया था।

आईपीएस राजेश द्विवेदी को महाकुंभ के लिए बने नए जिले कुंभ नगरी का एसएसपी नियुक्त किया गया था। राजेश द्विवेदी का जन्म 30 मई 1969 को मिर्जापुर में हुआ था। उन्होंने 1992 में यूपी पुलिस में डीएसपी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने यूपीपीएससी (पीसीएस) परीक्षा पास करके पुलिस सेवा में कदम रखा था। राजेश द्विवेदी ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज से की और मैनेजमेंट में एमबीए किया।

राजेश द्विवेदी को 2013 में आईपीएस अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया था। उन्हें 2021 में हरदोई जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। इसके बाद, सितंबर 2023 में उन्हें रामपुर का एसपी नियुक्त किया गया था। राजेश द्विवेदी एसटीएस और एसटीएफ टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

हाल ही में, पिछले हफ्ते भी योगी सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। इस बार, अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़े बदलाव किए गए हैं। योगी सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर रही है और कई अफसरों को प्रमोट कर बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई