आईपीएल 2025 : आखिरी ओवर के रोमांच पर यश दयाल ने की बात, बोले-आत्मविश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच बीती रात शनिवार को रोमांचक मैच देखने को मिला। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में आरसीबी ने सीएसको को 2 रन से हरा दिया। यह मैच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 52वां मैच था। मैच में सीएसको को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे। बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल ने केवल 12 रन दिए और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

मैच के बाद आरसीबी के इस तेज गेंदबाज ने अपने उस आखिरी ओवर के रोमांच के बारे में बात की है। दयाल ने आईपीएल की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में कहा, “उस समय मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि अगली गेंद कैसे एग्जीक्यूट करना है। जैसा कि मैं पहले भी कर चुका हूं, इसलिए मेरे दिमाग में आत्मविश्वास था कि हां, मैं यह कर सकता हूं।

पिछले साल भी दयाल ने इसी मैदान पर सीएसके के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका था और एमएस धोनी का विकेट लिया था। उस समय उनकी टीम सीएसके को नेट रन रेट के आधार पर पछाड़कर प्लेऑफ में पहुंची थी। अब दयाल ने फिर वही कारनामा किया है। इस बार भी धोनी मैदान पर थे। ऐसे में दयाल ने धैर्य दिखाते हुए शानदार गेंदबाजी की और धोनी का विकेट भी अपने नाम किया।

दयाल ने कहा कि पिछले साल का विकेट और इस साल के विकेट में ज्यादा कुछ अंतर नहीं था। उस मैच में वे (धोनी) कैच आउट हुए थे। इसमें यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू हुए। मेरे लिए बस यही था कि मुझे एग्जीक्यूट करना है। विकेट लेने का ऐसा कोई इंटेंट नहीं था। विकेट मिल गया, जो मेरे लिए लकी था।

तेज गेंदबाज ने कहा कि जश्न भी वैसा ही था क्योंकि मुझे खुद इसका एहसास नहीं था। मैं उससे (जैकब बेथेल) से बात कर रहा था जो वहां पर था। मैं उससे कह रहा था, ‘भाई थ्रो कर दे।’ इसलिए मेरा दिमाग वहां (जश्न) नहीं था। मैं बस इतना चाहता था कि पूरी चीज ठीक से खत्म हो जाए। उसके बाद मुझे एहसास हुआ (क्या हुआ), तो सेम (हाथ फैलाकर जश्न)।

कैसा रहा आखिरी ओवर-

आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। क्रिज पर रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी थे। आरसीबी के लिए यश दयाल आखिरी ओवर लेकर आए। पहली गेंद पर सिर्फ एक रन आया। दूसरी गेंद पर भी सिर्फ एक रन मिला। अब सीएसके को 4 गेंदों में 13 रन चाहिए थे। यश दयाल की तीसरी गेंद पर धोनी शॉट से चूक गए और गेंद सीधे पैड से टकराई। अंपायर ने एल्बीडब्ल्यू दे दिया। धोनी ने रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स पर जा रही थी। धोनी एल्बीडब्ल्यू हो गए। अब सीएसके को 3 गेंदों में 13 रन बनाने थे। शिवम दुबे क्रीज पर आए। यश दयाल ने चौथी गेंद हाई फुल टॉस डाल दी जिसे दुबे ने छक्के के लिए भेज दिया। रिव्यू में नो बॉल की पुष्टि हुई। अब समीकरण हो 3 गेंदों में 6 रन हो गया और फ्री हिट भी थी। फ्री हिट पर दुबे सिर्फ एक रन बना सके। पांचवीं गेंद पर जडेजा को यार्कर मिली, जिसपर एक रन मिला। अब एक गेंद में 4 रन चाहिए थे। यश दयाल ने अंतिम गेंद एक और लो फुल टॉस डाली। दुबे ने फिर से ड्राइव किया लेकिन इस पर भी एक ही रन मिला। इस तरह चेन्नई 211 रन ही बना सकी और आरसीबी ने यह मुकाबला 2 रन से जीत लिया।

आरसीबी टॉप पर पहुंची-

मैच की बात करें तो आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। विराट कोहली के 62, जैकब बेथेल के 55 और रोमारियो शेफर्ड की 14 गेंदों पर 53 रन की नाबाद आतिशी पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 213 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसकेे आयुष म्हात्रे के 94 रन और रवींद्र जडेजा के 77 रन के बावजूद 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी औऱ 2 रन से मैच हार गई। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। टीम के 11 मैचों में 8 में जीत और 3 में हार के साथ 16 अंक हो गए हैं। वहीं सीएसके की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। टीम के 11 मैचों में केवल 2 में जीत और 11 हार के साथ 4 अंक हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें