
IPL 2025। आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL 2025 का 59वां मुकाबला खेला जाना है। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होना है और प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। अगर RCB यह मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी, जबकि लखनऊ की हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।
हालांकि हालिया भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फैंस के मन में सवाल है कि क्या यह मैच भी रद्द हो सकता है। गुरुवार को पठानकोट हमले के बाद धर्मशाला में चल रहा पंजाब बनाम दिल्ली (PBKS vs DC) मैच रोक दिया गया था। सुरक्षा के लिहाज से बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को होटल भेजा और दर्शकों को भी स्टेडियम से निकाल दिया।
इस घटना के बाद आज के LSG vs RCB मैच को लेकर भी संशय बना हुआ था। लेकिन आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई से बातचीत में साफ किया कि “हां, यह मैच फिलहाल तय समय पर होगा। हालांकि परिस्थितियां तेजी से बदल रही हैं और सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।”
वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर और पंजाब के इलाकों में ड्रोन हमलों के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में यह रिपोर्ट सामने आई है कि पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग समेत कुछ विदेशी खिलाड़ी भारत से जल्द लौटने की योजना बना रहे हैं। इससे बीसीसीआई के लिए टूर्नामेंट को सुरक्षित ढंग से आगे बढ़ाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
फिलहाल, लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मैच तय समय पर शुरू होने की संभावना है, लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon ने कीमत में की बड़ी कटौती…