IPL 2025: कौन करेगा टॉप 2 में फिनिश, जानें पूरा समीकरण

IPL 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, प्लेऑफ्स और फाइनल का मैच मिलाकर अब कुल 5 मैच बचे है। 4 टीमों के प्लेऑफ्स में पहुँचने के बावजूद अभी ये कन्फर्म नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम टेबल टॉप में फिनिश करेगी। अब सिर्फ दो लीग मैच ही बांकी है, जिसमें एक 26 मई को MI और PBKS के बीच में खेला जायेगा, और दूसरा 27 मई को RCB और LSG के बीच खेला जायेगा। मुंबई और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में ये फाइनल हो जायेगा की कौन सी टीम नंबर 1 फिनिश करेगी।

समीकरण

पंजाब और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में अगर MI ये मुकाबला जीत जाती है तो और RCB अपना अगला मुकाबला हार जाती है तो मुंबई पहले स्थान पर ख़त्म करेगी। साथ ही अगर पंजाब ये मुकाबला जीत लेता है और RCB भी अपना अगला मुकाबला जीत लेती है फिर भी PBKS पहले स्थान पर आ जाएगी। चूँकि मुंबई अबतक 13 में से 8 मुकाबले जीत कर 16 अंको पर है साथ ही MI का रन रेट +1.292 है तो RCB और पंजाब के मुकबला हारते ही मुंबई 18 अंको पर पहुंच जाएगी। बेहतर रनरेट की वजह से मुंबई पहले नंबर पर और गुजरात दूसरे नंबर पर फिनिश करेगी। इसके अलावा पंजाब 13 में से 8 मैच जीत के 17 अंको पर +0.327 रनरेट के साथ और RCB भी 13 में 8 मुकाबले जीतकर +0.255 के रनरेट पर है तो अगर RCB अपना अगला मुकाबला जीत लेती है तो GT तेआसरे स्थान पर फिनिश करेगी। कुल मिलाकर GT को दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए RCB की हार का सहारा करना पड़ेगा।

मुंबई बनाम पंजाब

27 मई को मुंबई और पंजाब के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में मुकाबला खेला जाना है। चोटिल युजवेंद्र चहल की उप्लभ्दता पर अभी भी संसय है, ऐसे में स्लो पिच पर चहल की कमी खल सकती है। दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए मुकबले में दिल्ली ने आसानी से 200+ रन का पूरा कर लिया था। ऐसे में मुंबई धुआँधार बल्लेबाजी को फेस करना पंजाब के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

संभावित ग्यारह PBKS

संभावित XII: प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/प्रवीण दुबे

संभावित ग्यारह MI

रोहित शर्मा, रयान रिकलेटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें :

रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में पाक सेना पर हमला, 32 जवानों की मौत
https://bhaskardigital.com/pakistan-attack-on-army-in-balochistan-32-soldiers-killed/

बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें