
IPL 2025 : भारत पाक टेंशन के बीच बंद हुआ आईपीएल मैच आज 17 मई को फिर से शुरू होने जा रहा है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से M. Chinnaswamy Stadium, बेंगलुरु में खेला जायेगा। वैसे तो मैच पर बारिश के काले घने बादल मंडरा रहे है पर अगर हल्की फुल्की बरसात होकर निकल जाती है और खेल पूरा होता है तो किसके पाले में जीत जाएगी और कौन हार का मुँह देखेगा, इस खबर में उसका पूरा विश्लेषण है।
कौन जीतेंगे मैच
RCB और KKR के इंडिविजुअल मुकाबलों पर नजर डालें तो RCB ने इस सीजन अबतक 11 मुकाबले खेले है जिनमें से 8 में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज़ है, तो वही KKR ने 12 मुकाबले खेलकर 5 में जीत हासिल की है और पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है। हालाँकि आज का मैच RCB के होम ग्राउंड में खेला जाना है पर इस साल बेंगलुरु ने अपने ग्राउंड में कोई ख़ास कारनामा नहीं किया है। इस साल RCB ने घर से बाहर ज्यादा जीत हासिल की है। वैसे तो RCB के सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है पर उनके स्टार बॉलर जोश हेजलवुड अभी भी चोट से उबर नहीं पाए हैं। KKR की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाने ने इस सीजन अच्छा परफॉर्म किया है और पिछले मुकाबले में मनीष पांडेय की एंट्री ने टीम को और धार दे दी है। कुल मिलाकर मैच धमाकेदार और जोरदार होने वाले है पर जीत परसेंटेज पर नजर डालें तो अभी भी RCB अभी भी मजबूत दिखाई पड़ती है।
हेड टू हेड
आरसीबी और केकेआर ने अब-तक एक दूसरे के सामने 35 मुकाबले खेले है, जिसमें से बेंगलुरु ने 15 और कोलकाता ने 20 मुकाबले जीते है।
संभावित 11 (RCB)
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल/मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा
संभावित 11 (KKR)
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वरुण सीवी, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें :
डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/