आईपीएल 2025 : हम थोड़े और रन बना सकते थे’ – CSK के बाहर होते ही धोनी का टूटा दिल

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को चेपक स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें चार विकेट से हरा दिया, जिससे CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। इस सीजन में यह चेन्नई की 10 में से आठवीं हार थी, जबकि केवल दो मुकाबले ही वे जीत सके। इस हार के साथ ही CSK अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है।

फैन्स के साथ-साथ टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस प्रदर्शन से बेहद निराश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने जो बातें कहीं, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

धोनी ने क्या कहा?

धोनी ने मैच के बाद कहा,
“यह पहली बार था जब हमने स्कोरबोर्ड पर ठीक-ठाक रन लगाए, लेकिन क्या ये स्कोर जीत के लिए काफी था? शायद नहीं। मुझे लगता है हम 15-20 रन और बना सकते थे। बल्लेबाजी ठीक रही, लेकिन हम फील्डिंग में चूके। हमें अपने सारे कैच पकड़ने होंगे।”

धोनी ने ऑलराउंडर सैम करन और युवा खिलाड़ी ब्रेविस की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,
“करन एक सच्चा योद्धा है, ये हम सभी जानते हैं। जब-जब हमने उसे मौका दिया, दुर्भाग्यवश पिच स्लो रही। लेकिन आज की पिच सीजन की सबसे अच्छी पिचों में से एक थी। ब्रेविस के पास ताकत है, वह शानदार फील्डर भी है और टीम में एनर्जी लेकर आता है। आने वाले सीजन में वह हमारे लिए एक बड़ा हथियार बन सकता है।”

धोनी के इस बयान से साफ है कि वे टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं लेकिन भविष्य के लिए कुछ सकारात्मक संकेत भी देख रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे