
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते बीच में रोका गया आईपीएल 2025 अब दोबारा शुरू हो सकता है। खबर है कि टूर्नामेंट 15 मई से फिर शुरू किया जा सकता है, और इसे लेकर आज बीसीसीआई की एक अहम बैठक होने वाली है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।
राजीव शुक्ला ने बताया कि आज (11 मई) होने वाली मीटिंग में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल, बीसीसीआई पदाधिकारी और अन्य अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में टूर्नामेंट के कार्यक्रम, वेन्यू और अन्य जरूरी पहलुओं पर पुनर्विचार किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी गई जानकारी
टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे, जबकि कुछ अन्य देशों में छुट्टियां मनाने चले गए थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया वेबसाइट कोडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल के 15 मई से फिर शुरू होने की जानकारी दे दी गई है।
इन वेन्यू पर हो सकते हैं बचे हुए मुकाबले
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में खेले जा सकते हैं। संभावित स्टेडियमों में शामिल हैं:
- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
- एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक), चेन्नई
- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
कितने मैच बाकी हैं?
धर्मशाला में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले को बीच में रोका गया था। इसके बाद आईपीएल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अब यह मैच दोबारा खेला जाएगा। इस मुकाबले समेत लीग स्टेज के अभी 13 मैच बचे हुए हैं। कोई भी टीम अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है, हालांकि सीएसके, आरआर और एसआरएच की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
अंक तालिका की स्थिति
- गुजरात टाइटन्स (GT) – 16 अंक (पहले स्थान पर)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) – 16 अंक (दूसरे स्थान पर)
- पंजाब किंग्स (PBKS) – 15 अंक (तीसरे स्थान पर)
- मुंबई इंडियंस (MI) – 14 अंक (चौथे स्थान पर)
दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी अभी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं।
आज की बीसीसीआई मीटिंग के बाद आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों की तारीखों और वेन्यू की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने कहा- ‘कश्मीर का समाधान निकालूंगा’, क्या है अमेरिका की नई कूटनीति