
IPL 2025: 26 मई को मुंबई और और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले ने ये कन्फर्म कर दिया की क्वालीफायर वन खेलने वाली पहली टीम कौन होगी। पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से शिकस्त देकर चौथे स्थान पर खिसका दिया और खुद पहले पर काबिज़ हो गयी। भले ही मुंबई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो पर सूर्यकुमार यादव ने एक तगड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। सूर्यकुमार आईपीएल 18 के सीजन में मुंबई के लिए अबतक 640 रन बना बनाये है, और इसके साथ ही वो मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। पहले ये रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर था उन्होंने 2010 में 618 रन बनाये थे।
एक सीजन में MI के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- 640 रन: सूर्यकुमार यादव-2025
- 618 रन: सचिन तेंदुलकर-2010
- 605 रन: सूर्यकुमार यादव-2023
- 553 रन: सचिन तेंदुलकर-2011
- 540 रन: लिंडल सिमोंस-2015
- 538 रन: रोहित शर्मा-2013
प्लेऑफ्स
IPL 2025 अब अंतिम पड़ाव पर है, RCB vs LSG के बीच लीग मैच का आखिरी मैच खेले जाने के साथ ही ये भी कन्फर्म हो जायेगा कि कौन PBKS के साथ पहला क्वालीफायर खेलेगा। सोमवार 26 मई को पहले स्थान की रेस के लिए मुंबई और पंजाब के बीच मैच खेला गया, पंजाब ने मैच जीत कर क्वालीफायर-1 की सीट पक्की कर ली और गुजरात को अधर में डाल दिया। अब गुजरात को दूसरे स्थान पर काबिज़ रहने के लिए RCB की हार का इंतज़ार करना होगा। अगर RCB ये मैच जीत जाती है तो GT खुद-बख़ुद तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी और मुंबई के साथ 30 मई को एलिमिनेटर खेलेगी। इसके अलावा अगर लखनऊ, बैंगलुरु को आज का मैच हारने में कामयाब हो जाती है तो GT 29 मई को पंजाब के साथ पहला कॉलिफाइर खेलेगी।
ये भी पढ़ें:
जयपुर : सेप्टिक टैंक बना मौत का कुआं, सोना निकालने उतरे 4 मजदूरों की गई जान
https://bhaskardigital.com/jaipur-septic-tank-well-death-4-labourers-extract-gold-lost-lives/
तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, पत्नी राजश्री ने बेटे को दिया जन्म
https://bhaskardigital.com/tejashwi-yadav-became-father-for-the-second-time-wife-rajshree-gave-birth-to-a-son/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
https://bhaskardigital.com/gold-price-today-gold-becomes-expensive-in-us-market-no-change-in-silver-price/