आईपीएल 2025 : रवींद्र जडेजा नए नियम का शिकार, बैट साइज टेस्ट में फेल होकर बदलना पड़ा बल्ला

आईपीएल 2025। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को हुए IPL मैच में एक अनोखा वाकया देखने को मिला, जब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बीसीसीआई के नए नियम के तहत बैट साइज टेस्ट में फेल हो गए। मैदान पर अंपायर ने जैसे ही उनके बल्ले की जांच की, वह तय मापदंडों पर खरा नहीं उतरा, जिसके चलते उन्हें दूसरा बल्ला मंगवाना पड़ा।

जडेजा जब सीएसके के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, तो अंपायर उनके पास पहुंचे और बल्ले का माप चेक किया। जांच में पाया गया कि उनका बैट बीसीसीआई द्वारा तय किए गए साइज को पार कर रहा है। मजाकिया अंदाज में जडेजा ने बल्ला जमीन पर पटका, मानो वह उम्मीद कर रहे हों कि इससे बल्ला पास हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अंपायर ने नियमों के तहत उन्हें बल्ला बदलने को कहा। जडेजा ने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए नया बैट मंगाया। नए बल्ले की दोबारा जांच की गई, जो इस बार नियमों के अनुसार सही निकला। इसके बाद जडेजा ने 17 गेंदों में 21 रन की पारी खेली।

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा इस सीजन में बैट साइज टेस्ट में फेल होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन और दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नॉर्खिया भी इसी नियम का शिकार हो चुके हैं।

बीसीसीआई ने यह नया नियम इसलिए लागू किया है ताकि बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बना रहे। नए नियम के मुताबिक बल्ले की अधिकतम चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर, मोटाई 6.7 सेंटीमीटर और लंबाई 96.4 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

पहले बैट की जांच ड्रेसिंग रूम में होती थी, लेकिन अब यह मैदान पर ही ‘होम शेप्ड बैट गेज’ की मदद से की जाती है। यह गेज एक खास तरह की रिंग होती है, जिससे बैट को पास होना जरूरी होता है। यदि बैट उस रिंग से नहीं गुजरता, तो उसे नियम विरुद्ध माना जाता है और खिलाड़ी को उसे बदलना पड़ता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई