IPL 2025 Qualifier 2: कौन करेगा फाइनल में एंट्री? जानिए पूरा समीकरण

IPL 2025 Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब सभी की निगाहें क्वालीफायर 2 पर टिकी हैं। ‘क्वालीफायर-2’ 1 जून को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के में खेला जायेगा। इस मुकाबले में ये पता चल जायेगा कि कौन सी टीम 3 जून को RCB के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। एलिमिनेटर मैच के बाद अब मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है। आइए समझते हैं क्वालीफायर 2 का पूरा समीकरण और दोनों टीमों की ताकत-खामियां।

Qualifier 2: मुकाबला किनके बीच?

क्वालीफायर 1 में हार का सामना करने वाली गुजरात टाइटंस का मुकाबला एलिमिनेटर जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला ‘करो या मरो’ वाला है। हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम RCB के साथ फाइनल खेलेगी।

स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम-अहमदाबाद

तारीख: 1 जून 2025

टीमों की ताकत और कमजोरियाँ

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की धुआंधार बल्लेबाज़ी और मजबूत टॉप ऑर्डर पंजाब के लिए किस चुनौती से काम नहीं होगा। रायन रेकल्टन के वापस जाने के बाद मुंबई इंडियंस ने उनके बदले में जॉनी बैरिस्टो को टीम में जोड़ा है। पहले ही मैच में 22 गेंदों पर 47 रन बनाते हुए बैरिस्टो ने साबित कर दिया कर दिया कि ये सौदा ख़राब नहीं है। रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव ता सब अच्छी फॉर्म में है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी लगातार विकेट चटका रही है। ऐसे पंजाब के लिए मुंबई से पार पाना आसान नहीं होगा।

पंजाब किंग्स

पंजाब की बल्लेबाजी दमदार है, ओपनिंग में प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह लगातार रन बना रहे है। मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने भी काफी प्रभावित किया है। 6-7 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शशांक सिंह ने टीम को लगातार गेम में बनाकर रखा है। ऐसे में मुंबई की धारदार बॉलिंग के लिए पंजाब की बैटिंग किसी चुनौती से कम नहीं है। हालाँकि युजवेंद्र चहल की चोट और मार्को येन्सान की घर वापसी ने पंजाब का बॉलिंग लाइन-अप थोड़ा ढीला कर दिया है।

मौसम और पिच रिपोर्ट:

अहमदाबाद में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। साथ मौसम भी साफ़ ही रहने का अंदेशा है।

ये भी पढ़ें :

हरदोई हादसा अपडेट : जख्मी बारातियों में एक की मौत, अब मौतों की संख्या हुई 6, सात घायल
https://bhaskardigital.com/hardoi-accident-update-barat-6-died-seven-injured/

PM मोदी पहुंचे भोपाल : महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को किया संबोधित
https://bhaskardigital.com/pm-modi-reached-bhopal-addressed-the-women-empowerment-maha-sammelan/

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2 जून से 6 जून तक तीन जिलों का करेंगी दौरा, महिलाओं व बच्चों से होगा सीधा संवाद
https://bhaskardigital.com/governor-anandiben-patel-3-districts-from-june-2-to-june-6/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें