
IPL 2025 में कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिनकी कमाई पर असर पड़ेगा, जबकि कुछ को भारी रकम मिल सकती है। दरअसल, IPL का हर सीजन खिलाड़ियों के लिए किस्मत बदलने का मौका होता है। जहां कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी नीलामी में ऊंची कीमत पा कर मालामाल हो जाते हैं। इस बार भी कुछ बड़े नाम जैसे ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, और वेंकटेश अय्यर को मोटी रकम मिल सकती है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें उनके पूरे पैसे नहीं मिलेंगे।
IPL के नियमों के अनुसार, किसी खिलाड़ी को एक सीजन में जितने पैसे मिलते हैं, वो उसी रकम के हिसाब से होते हैं, जिस पर फ्रेंचाइजी ने उसे खरीदा या रिटेन किया होता है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने एक और महत्वपूर्ण नियम लागू किया है, जिसका असर खिलाड़ियों की सैलरी पर पड़ता है।
खिलाड़ी का पैसा क्यों कटता है? अगर कोई खिलाड़ी पूरे सीजन में उपलब्ध रहता है, तो उसे पूरी सैलरी मिलती है, चाहे उसने सारे मैच खेले हों या एक भी नहीं। लेकिन यदि कोई खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहता, तो उसे केवल उतने मैचों का पैसा मिलता है, जिनमें वह टीम के साथ मौजूद रहता है। इसका मतलब, यदि कोई खिलाड़ी चोट, निजी कारणों या किसी अन्य वजह से सीजन के दौरान उपलब्ध नहीं रहता, तो उसकी सैलरी में कटौती हो जाती है।
इस बार कौन से खिलाड़ी नहीं पाएंगे पूरी सैलरी? इस बार भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पूरी सैलरी नहीं मिलेगी। इनमें सबसे बड़ा नाम मयंक यादव का है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तेज गेंदबाज को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन चोट के कारण वह आईपीएल 2025 के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उन्हें पूरे 11 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे।
लखनऊ के ही तेज गेंदबाज आवेश खान भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं, और यदि वह कुछ मैचों में हिस्सा नहीं लेते, तो 9.75 करोड़ की सैलरी का कुछ हिस्सा कटेगा।
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अज्मतुल्लाह ओमरजाई भी टूर्नामेंट में देरी से शामिल होंगे। पंजाब किंग्स ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन निजी कारणों से वह अभी तक टीम से जुड़ नहीं पाए हैं। यदि वह कोई मैच मिस करते हैं, तो उनका पैसा कटेगा।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी चोट के कारण आईपीएल में देर से जुड़ेंगे। वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गए थे और अभी तक क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं। यदि वह शुरुआती हिस्से में नहीं खेल पाते, तो उनकी सैलरी पर असर पड़ेगा।
इस तरह से आईपीएल 2025 में कुछ खिलाड़ियों की सैलरी कट सकती है, जबकि कुछ को पूरी रकम मिलेगी।