आईपीएल 2025 : राजस्थान की हार पर पराग का बड़ा बयान, मिडल ऑर्डर को ठहराया जिम्मेदार

आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराया। मुंबई द्वारा दिए गए 218 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम मात्र 117 रन पर सिमट गई। मुंबई की जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने अहम भूमिका निभाई।

गेंदबाजों का कहर

मुंबई के गेंदबाजों ने सटीक और आक्रामक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कर्ण शर्मा ने 3 विकेट झटके मात्र 23 रन देकर, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए सिर्फ 15 रन देकर। ट्रेंट बोल्ट ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। राजस्थान की पूरी टीम 16.1 ओवर में ही ढेर हो गई। आरआर की तरफ से सिर्फ जोफ्रा आर्चर (30 रन) ही कुछ देर टिक पाए।

मुंबई की विस्फोटक बल्लेबाजी

इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 217 रन बनाए। ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। वहीं रेयान रिकेल्टन ने 38 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे।

मैच के अंत में हार्दिक पांड्या (नाबाद 48 रन) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48 रन) ने मात्र 44 गेंदों में 94 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

रियान पराग की प्रतिक्रिया

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने हार के बाद कहा, “मुंबई की बल्लेबाजी शानदार रही, उन्हें श्रेय देना होगा। हमने कई गलतियां कीं। 190 से 200 के बीच रोक सकते तो बेहतर रहता। हम अच्छी शुरुआत ले रहे हैं, लेकिन मिडल ऑर्डर में मुझे और ध्रुव जुरेल को जिम्मेदारी उठानी होगी।”

हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों की तारीफ की

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस जीत को ‘परफेक्ट मैच’ बताया। उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। सूर्यकुमार और मैंने पर्सेंटेज शॉट्स पर बात की – सही गैप में क्लासिकल शॉट खेलना ज़रूरी होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे गेंदबाजों पर मुझे पूरा भरोसा है। सब कुछ स्पष्ट है और हम साधारण लेकिन प्रभावी क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम अनुशासित है और उम्मीद है कि यही लय आगे भी बनी रहेगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे