
आज आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। ये मुकाबला IPL की सबसे बड़ी राइवलरी मानी जाती है, जिसमें इस बार कप्तानी की बागडोर गुरु-चेले यानी एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या के हाथों में है।
टीमों की मौजूदा स्थिति
सीजन की शुरुआत में जब दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने आई थीं, तब चेन्नई ने जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके बाद CSK का प्रदर्शन गिर गया और टीम लगातार 5 मैच हार गई। अब जब एमएस धोनी ने दोबारा कप्तानी संभाली है, टीम ने पिछला मैच जीतकर वापसी के संकेत दिए हैं। फिलहाल CSK 7 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने अब तक 7 मैचों में 3 जीत दर्ज की है और अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI की स्थिति थोड़ी बेहतर जरूर है, लेकिन स्थिरता की कमी बनी हुई है।
वानखेड़े स्टेडियम का IPL रिकॉर्ड
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है और IPL इतिहास में यहां अब तक 119 मैच खेले जा चुके हैं।
- पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 55 बार जीत हासिल की है।
- जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 64 बार जीत दर्ज की है।
- टॉस जीतने वाली टीम ने 62 और टॉस हारने वाली टीम ने 57 मैच जीते हैं।
यहां के कुछ अहम रिकॉर्ड:
- सबसे बड़ा टीम स्कोर: 235 रन (RCB, 2015)
- सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: 133 रन (AB डिविलियर्स, 2015)
- सबसे बड़ा रन चेज: 214 रन (मुंबई इंडियंस vs राजस्थान)
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल: हरभजन सिंह और वानिन्दु हसरंगा (5/18)
पिच रिपोर्ट – कैसा रहेगा वानखेड़े का मिजाज?
हालांकि वानखेड़े की पिच को हाई-स्कोरिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन आज के मैच में हालात थोड़े अलग हो सकते हैं।
- स्पिनर्स को यहां अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है।
- तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स का रोल ज्यादा अहम रहेगा।
- पहली पारी में 190 का स्कोर चुनौतीपूर्ण माना जाएगा।
- पॉवरप्ले में ज्यादा रन बनाने पर फोकस करना होगा।
- ओस अहम भूमिका निभा सकती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा।
- ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।