आईपीएल 2025: सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर बने एमएस धोनी, रच दिया इतिहास!

आईपीएल के इतिहास में कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं, और 18वें सीजन के 57वें मुकाबले में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ। यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने बनाया, जो आईपीएल के पहले विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने 200 डिसमिसल पूरे किए। धोनी ने यह उपलब्धि अपने आईपीएल करियर के 276वें मैच में हासिल की, जब उन्होंने सुनील नारायण को स्टंप आउट किया। धोनी के नाम अब तक 153 कैच और 47 स्टंपिंग दर्ज हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है, जिन्होंने 2024 आईपीएल सीजन के बाद अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। कार्तिक ने कुल 257 मैच खेले और 174 डिसमिसल किए, जिसमें 137 कैच और 37 स्टंपिंग शामिल हैं।

वहीं, ऋषभ पंत इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पंत ने अब तक आईपीएल के 122 मुकाबले खेले हैं और 100 डिसमिसल किए हैं। उनके नाम 76 कैच और 24 स्टंपिंग दर्ज हैं।

रॉबिन उथप्पा भी आईपीएल में सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। उथप्पा ने अपने करियर में कुल 205 मैच खेले और 90 डिसमिसल किए, जिनमें 58 कैच और 32 स्टंपिंग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना : माओवादियों की आईईडी विस्फोट में ग्रे हाउंडस के 3 जवान शहीद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें