आईपीएल 2025: आज होगी लखनऊ जायंट्स और चेन्नई के सुपर किंग्स की टक्कर, जानिए अब तक का रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में खास बात यह है कि बतौर कप्तान एमएस धोनी और ऋषभ पंत आमने-सामने होंगे – यानि मैदान पर एक बार फिर गुरु-चेले की टक्कर देखने को मिलेगी।

लखनऊ की नजरें टॉप पोजिशन पर

लखनऊ सुपर जायंट्स अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। टीम ने अब तक 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है। उनका नेट रन रेट +0.162 है। अगर आज एलएसजी जीत दर्ज करती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे और वह गुजरात टाइटंस को पछाड़कर टेबल टॉपर बन जाएगी।

टीम के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन जबरदस्त फॉर्म में हैं और लगातार रन बरसा रहे हैं। चेन्नई को अगर जीतना है तो पूरन को जल्दी आउट करना बेहद ज़रूरी होगा। हालांकि, ऋषभ पंत की खराब फॉर्म लखनऊ के लिए थोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है।

चेन्नई की मुश्किलें बरकरार

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है। 5 बार की चैंपियन सीएसके इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धोनी ने एक बार फिर कप्तानी संभाली है, लेकिन पिछला मैच उनकी कप्तानी में भी टीम हार गई।

सीएसके लगातार 5 मुकाबले हार चुकी है और आज वह इस हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

हेड-टू-हेड: लखनऊ का पलड़ा भारी

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले हुए हैं। इनमें से लखनऊ ने 3 मैच जीते हैं, चेन्नई को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है, जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा।

  • LSG का CSK के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर: 213 रन
  • CSK का LSG के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर: 217 रन

इकाना स्टेडियम का रिकॉर्ड

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 17 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है – यानी रिकॉर्ड लगभग बराबरी पर है।
टॉस जीतने वाली टीमों ने 10 बार जीत हासिल की है, जबकि टॉस हारने वाली टीम 6 बार मैच जीत पाई है।

यहां का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 235 रन है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर