
मुंबई। आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) को उसके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर 12 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 10 साल बाद मुंबई को उसके घर में हराने का कारनामा कर दिखाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (67) और रजत पाटीदार (64) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी।
मुंबई के लिए हार्दिक और बोल्ट ने दो-दो विकेट झटके, जबकि विग्नेश पुथुर को एक सफलता मिली।
222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने तेज शुरुआत की लेकिन यश दयाल और जोश हेजलवुड ने शुरुआती झटके देकर आरसीबी को अपरहैंज दे दिया। हार्दिक पांड्या (42) और तिलक वर्मा (56) ने विस्फोटक अंदाज में 89 रन की साझेदारी कर मुंबई की वापसी कराई, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और हेजलवुड ने दोनों को आउट कर खेल पलट दिया।
मैच का असली रोमांच आखिरी ओवर में देखने को मिला जब मुंबई को 19 रन की जरूरत थी। क्रुणाल पांड्या ने लगातार विकेट लेकर मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने तीन विकेट लेकर आरसीबी की जीत पक्की की और मैच में कुल चार विकेट चटकाए।