IPL 2025: क्या मुंबई ने फाइनल की राह पक्की कर ली, PBKS और MI में कौन भारी?

IPL 2025: 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले को MI ने 20 रन से जीत लिया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 229 रन बनाये, जिसमें सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन बनाये। रोहित शर्मा ने 9 चौके और 4 छक्कों के बदौलत ये स्कोर बनाया। ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने उतरे रोहित शर्मा और जॉनी बैरिस्टो ने 84 रनों की साझेदारी की। 22 गेंदों में 47 रन बनकर जॉनी बैरिस्टो ने अपना विकेट गँवा दिया। बैरिस्टो के विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने आये और 20 गेंदों में 33 रन बनाये। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने साईं किशोर की गेंद पर वाशिंगटन सुन्दर को कैच थमा दिया। अब तक MI 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना चुकी थी और रोहित शर्मा अभी भी पिच पर डेट हुए थे।

सूर्यकुमार का विकेट गिरते ही 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने तिलक वर्मा उतरे, और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ कुछ देर साझेदारी भी की। गेंदबाज़ प्रसिद्द कृष्णा 17वें ओवर की चौथी गेंद फेंक रहे थे तभी रोहित ने राशिद खान के हाथों में कैच थमा दी। अब तक MI 4 विकेट गँवाकर 194 रनो पर पहुंच चुके थी और अभी बांकी थे 3.2 ओवर। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों में 22 रना बनाकर GT के सामने 229 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने जल्दी ही अपने कप्तान का विकेट खो दिया पर हमेशा की तरह साई सुदर्शन पिच पर टिके हुए थे। सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 राण बनाकर टारगेट थोड़ा आसान बना दिया था। पर बाद में बल्लेबाज़ी करने आये शाहरुख़ खान और राहुल तेवतिया टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम को आखिरी ओवर में 24 रन चाहिए थे पहली गेंद पर स्ट्राइक राहुल तेवतिया के पास थी। तेवटिया ने पहली गेंद पर सिंगल लिया जिसके बाद शाहरुख़ खान ने पूरा अपने पास रखकर मैच जिताने का प्लान किया था। हालाँकि रिचर्ड ग्लेसन की तीखी यॉर्कर के आगे लम्बे चौड़े शाहरुख खान कमजोर साबित हुए और मुंबई ये मैच जीत गयी।

ये मैच जीतने के साथ ही MI ने कॉलिफायर 2 में जगह पक्की कर ली। अब मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर का मुकाबला 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जायेगा। इस में जिस टीम को जीत होगी वो 3 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB के साथ फ़ाइनल मुकाबला खेलेगा। मुंबई की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी देखी जाये तो लगभग ये मुकाबला पंजाब हारती हुई नजर आ रही है। मार्को येन्सन के WTC फाइनल की टीम में होने के कारण वो वापस चले गए है और युजवेंद्र चहल चोटिल होने के कारण कई मुकाबले नहीं खेले है। ऐसे में पंजाब के लिए कमज़ोर बॉलिंग के साथ मुंबई की धमाकेदार बल्लेबाज़ी का सामना करना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें :

हरदोई हादसा अपडेट : जख्मी बारातियों में एक की मौत, अब मौतों की संख्या हुई 6, सात घायल
https://bhaskardigital.com/hardoi-accident-update-barat-6-died-seven-injured/

PM मोदी पहुंचे भोपाल : महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को किया संबोधित
https://bhaskardigital.com/pm-modi-reached-bhopal-addressed-the-women-empowerment-maha-sammelan/

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2 जून से 6 जून तक तीन जिलों का करेंगी दौरा, महिलाओं व बच्चों से होगा सीधा संवाद
https://bhaskardigital.com/governor-anandiben-patel-3-districts-from-june-2-to-june-6/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें