
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में डीएलएस पद्धति के तहत तीन विकेट से हराकर सीजन की आठवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में 16 अंकों और 0.793 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई। इस जीत के साथ गुजरात ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं, लगातार छह मैच जीतने के बाद मुंबई की जीत की रफ्तार थम गई और अब वह 12 मैचों में सात जीत और पांच हार के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है।
बारिश बनी मुंबई की हार की वजह
यह मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन बनाए। उनके लिए सबसे ज्यादा रन विल जैक्स ने बनाए, जिन्होंने 35 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी 24 गेंदों पर 35 रन जोड़े। लेकिन एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही मुंबई ने 26 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए, जिससे वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके। कोर्बिन बोश्च ने आखिर में 27 रन की तेज पारी खेल टीम को 150 पार पहुंचाया।
गुजरात की पारी और आखिरी ओवर का रोमांच
गुजरात को बारिश के चलते डीएलएस नियम के तहत 19 ओवर में 147 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। एक समय उनका स्कोर 132/6 था और जीत के लिए दो ओवर में 24 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए और फिर शुरू हुआ असली रोमांच। राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएत्जी की सूझबूझ से गुजरात ने अंतिम ओवर में जरूरी रन बटोरे। कोएत्जी के एक छक्के और नो बॉल की मदद से समीकरण आसान हुआ, लेकिन पांचवीं गेंद पर वे आउट हो गए। आखिरी गेंद पर अरशद खान ने एक रन लेकर गुजरात को जीत दिला दी।
गुजरात की पारी का संक्षिप्त हाल
गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। साई सुदर्शन जल्दी आउट हो गए, लेकिन शुभमन गिल (43) और जोस बटलर (30) ने पारी को संभाला। इसके बाद रदरफोर्ड ने 28 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में तेवतिया (11*) और कोएत्जी (12) ने जीत की राह बनाई। मुंबई की ओर से बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर को एक सफलता मिली।