IPL 2025 : धोनी भी नहीं उबार पाए CSK की डूबती नैया, जुड़ गया शर्मनाक रिकॉर्ड !

IPL 2025 : में फैंस को ढेर सारे रंग देखने को मिले है, बड़े बड़े दिग्गजों को फ्लॉप होते, युवाओं के बल्ले से सबसे तेज सेंचुरी निकलते, पहली बार की कप्तानी में प्लेऑफ्स क्वालीफाई करते, और न जाने क्या क्या ? आईपीएल 2025 की शुरुआत में हमेशा की तरह CSK के फैंस ने ये स्पष्ट कर दिया था कि मैच किसी का भी हो पर थाला यानी महेंद्र सिंह धोनी सबसे ऊपर रहने वाले है, पर सीजन के आखिर में ये रूख थोड़ा बदलता हुआ नजर आ रहा है, 18 में से 16 सीजन खेलने वाली CSK के साथ कभी ऐसा नहीं हुआ कि उसने लीग का अंत आते-आते अंतिम पायदान पर समाप्ति की ही हो। लेकिन कहते है कि हर नदी का किनारा होता है, तो इस बार हुआ भी वही पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और फिर उनके चोटिल होने के बाद MSD की कप्तानी में CSK किनारे ही लगती चली गयी।

20 मई 2025 को CSK ने राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला खेलते हुए ये साफ कर दिया की भैया हम तो नहीं जीतेंगे, चाहे सामने कोई भी टीम हो, और उसके साथ ये भी स्पष्ट हो गया कि, दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक माने जाने वाले धोनी की टीम इस बार अंतिम पायदान पर ही फिनिश करेगी।

RR ने CSK को छह विकेट से हराकर IPL 2025 में अपना आखिरी मैच जीत के साथ समाप्त किया। आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में रन बनाए। जायसवाल ने 36 संजू ने 41 और जुरेल ने 31 राण बनाये। कुल मिलाकर मैच का नतीजा राजस्थान के पक्ष में आया, पर लम्बे समय से जीत को तरस रही CSK ये मैच भी डिफेंड करने में नाकामयाब रही।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट पर 187 रन बनाए थे जिसमें आयुष म्हात्रे ने 20 गेंदों में तेज 43 रन, डेवाल्ड ब्रेविस 42 रन और शिवम दुबे 39 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर को तक पहुंचाया। अब बारी थी मैच को डिफेंड करने की, जिसमें CSK पूरी तरह नाकाम रही,

जब ऋतुराज गायकवाड़ को चोट लगी और टीम मैनेजमेंट की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा कप्तान बनाने की घोषणा की गयी तो फैंस कयास लगा रहे थे कि अब उनक CSK का बेड़ा पार हो जायेगा, पर खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही CSK धोनी के कप्तान बनने के पाद भी सिर्फ एक मैच ही जीत पायी। आखिरी 5 मैचों में से उनको पांचों में हार मिली और इसके साथ ही CSK के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड भी शामिल हो गया। चेन्नई ने इस सीजन में अबतक 13 मुकाबले खेले जिसमें से 10 मुकाबलों में CSK को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़े:

अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/

Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/

बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी…