IPL 2025 : LSG बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, जानें कौन है आगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 61वां मुकाबला 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। यह मैच LSG के लिए “करो या मरो” जैसा है, जबकि SRH की नज़र अंक तालिका में सम्मानजनक स्थान पाने पर होगी।

LSG बनाम SRH: अब तक कौन रहा भारी?

IPL इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 4 बार LSG ने बाजी मारी है, जबकि SRH को सिर्फ 1 जीत नसीब हुई है।

इस सीजन की पिछली भिड़ंत में भी LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया था।

LSG: प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जरूरी जीत

ऋषभ पंत की अगुवाई में LSG ने अब तक 11 में से 5 मैच जीते हैं। पंजाब के खिलाफ पिछला मुकाबला हारने के बाद टीम इस मैच में दमदार वापसी करना चाहेगी।

LSG की संभावित एकादश:

  • एडेन मार्करम
  • निकोलस पूरन (उपकप्तान)
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान)
  • डेविड मिलर
  • आयुष बदोनी
  • अब्दुल समद
  • आकाश सिंह
  • दिग्वेश सिंह राठी
  • आवेश खान
  • आकाश दीप
  • प्रिंस यादव

LSG के इम्पैक्ट प्लेयर:
रवि बिश्नोई, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, शाहबाज अहमद

SRH ने 11 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। दिल्ली के खिलाफ पिछला मैच बारिश में धुल गया था।

SRH की संभावित एकादश:

  • अभिषेक शर्मा
  • ईशान किशन
  • हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
  • अनिकेत वर्मा
  • कामिंदु मेंडिस
  • नितीश रेड्डी
  • पैट कमिंस (कप्तान)
  • हर्षल पटेल
  • जयदेव उनादकट
  • जीशान अंसारी
  • मोहम्मद शमी

SRH के इम्पैक्ट प्लेयर:
जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, ट्रेविस हेड

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

खिलाड़ीप्रदर्शन (आखिरी 10 मैच)
निकोलस पूरन335 रन, स्ट्राइक रेट 192.52
एडेन मार्करम333 रन
हेनरिक क्लासेन277 रन
अभिषेक शर्मा290 रन, स्ट्राइक रेट 177.91
दिग्वेश सिंह राठी10 विकेट
पैट कमिंस13 विकेट

ड्रीम इलेवन (Dream11) – बेस्ट फैंटेसी टीम

विकेटकीपर:

  • हेनरिक क्लासेन
  • ईशान किशन
  • निकोलस पूरन (उपकप्तान)

बल्लेबाज:

  • ट्रेविस हेड
  • आयुष बदोनी

ऑलराउंडर:

  • अभिषेक शर्मा (कप्तान)
  • नितीश रेड्डी
  • एडेन मार्करम

गेंदबाज:

  • पैट कमिंस
  • दिग्वेश सिंह राठी
  • आवेश खान

ये भी पढ़े – हर पुरुष के वॉर्डरोब में होनी चाहिए ये 5 शर्ट, जो देंगी दमदार लुक और स्टाइल

कब और कहां देखें लाइव मैच?

  • 📅 तारीख: 19 मई 2025
  • 🕢 समय: रात 7:30 बजे से
  • 📍 स्थान: इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
  • 📺 लाइव स्ट्रीमिंग: Star Sports नेटवर्क और JioCinema ऐप पर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना