
आज आईपीएल(IPL) 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। एमएस धोनी की अगुवाई वाली CSK और पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH दोनों ही इस (IPL) सीजन में संघर्ष कर रही हैं। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 9वें और चेन्नई 10वें स्थान पर है। दोनों टीमों ने अब तक 8-8 मुकाबले खेले हैं और 6-6 में हार का सामना किया है। ऐसे में आज का मैच दोनों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है – हारने वाली टीम की (IPL)प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म मानी जाएंगी।
पिच रिपोर्ट: चेपॉक का मिजाज कैसा रहेगा?
चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) की पिच पारंपरिक रूप से स्पिन गेंदबाजों के लिए जानी जाती है। यहां रन बनाना आसान नहीं होता, खासकर दिन के शुरुआती हिस्से में। हालांकि इस सीजन में ट्रेंड कुछ बदला है – पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिला है। शाम के समय पिच में थोड़ी नमी आने के कारण गेंद स्किड करती है और शॉट लगाना थोड़ा आसान हो जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले गेंदबाजी करना समझदारी भरा फैसला होगा।
चेपॉक का आईपीएल(IPL) रिकॉर्ड
- कुल मैच: 89
- पहले बल्लेबाजी वाली टीम जीती: 51 बार
- पहले गेंदबाजी वाली टीम जीती: 38 बार
- टॉस जीतकर जीत: 45 बार
- टॉस हारकर जीत: 44 बार
सबसे बड़ा टीम स्कोर: 246/5 (CSK vs RR, 2010)
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: 127 – मुरली विजय (CSK vs RR, 2010)
सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर: 5/5 – आकाश मधवाल (MI vs LSG, 2023)
सबसे बड़ा रन चेज: 201 – PBKS vs CSK, 2023
हेड-टू-हेड आंकड़े (CSK vs SRH)
अब तक इन दोनों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं:
- CSK जीती: 15
- SRH जीती: 6
CSK का SRH के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर: 223 रन
SRH का CSK के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर: 192 रन
संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, आर अश्विन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, राहुल चाहर
मौसम का हाल
चेन्नई में आज मौसम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं। तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है।