
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 57वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को दो विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ कोलकाता के भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को धक्का लगा है।
कोलकाता की ओर से मिले 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही। टीम को दोनों ओपनर आयुष म्हात्रे और डेवन कॉनवे बिना खाता खोले आउट हो गए। फिर आईपीएल में पदार्पण कर रहे उर्विल पटेल ने अच्छे शॉट लगाकर टीम को उम्मीद की राह पर लौटाया। उर्विलल ने 11 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। प्रमोट कर बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजे गए आर. अश्विन (8 रन) और रविंद्र जडेजा (19 रन) भी जल्द पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद शिवम दुबे और डेवाल्ड ब्रेविस ने 67 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूद स्थिति में ला खड़ा किया। आखिर में महेंद्र सिंह धोनी ने 17 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट और हर्षित राणा व वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि मोइन अली को एक सफलता मिली।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए केकेआर 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। टीम के लिए अजिंक्या रहाणे ने 48 रन और सुनील नारायण ने 26 रन बनाए। जबकि आंद्रे रसेल 38 और मनीष पांडे 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने चार विकेट चटकाए। जबकि अंशुल कम्बोज और रविंद्र जडेजा के खाते में एक-एक विकेट रहा।