IPL 2025 : प्लेऑफ की दौड़ से बाहर चेन्नई और राजस्थान, आज प्रतिष्ठा बचाने के लिए होंगे आमने सामने

लखनऊ। आज मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रात साढ़े सात बजे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL सीजन 2025 का 62वां मैच खेला जायेगा। यह सीजन दोनों टीम्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। इस IPL सीजन 2025 में दोनों ही टीम्स पॉइंट्स टेबल के सबसे निचले पावदान पर अपना स्थान जमाये हुए हैं, चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में दसवें स्थान पर है तो वहीँ राजस्थान रॉयल्स तालिका में 9वें स्थान पर है। अगर बात करें दोनों टीम्स की तो दोनों ही प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं और यह मुकाबला केवल प्रतिष्ठा बचाने की द्रष्टि से ही दोनों टीम्स खेलेंगी। दोनों टीम यह मुकाबला केवल इसलिए भी जीतना चाहेंगी ताकि उनका 2025 का सफर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर न समाप्त हो।

आपको बताते चलें की राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में कहीं न कहीं गलत गेंदबाज़ी लाइन अप का चयन किया जिससे उसे इस सीजन में लगातार हार का सामना करना पड़ा, राजस्थान ने लगभग चार ऐसे मैच गवांये हैं जो उनकी मुट्ठी में थे और अगर गेंदबाज़ी अच्छी हुई होती तो आज उनकी यह हालत न होती। वहीँ अगर बात करें चेन्नई सुपर किंग्स की तो उनके लिए यह सीजन अब तक का सबसे शर्मनाक सीजन रहा है। चेन्नई का गौरवमयी इतिहास इस वर्ष रेत की तरह बिखर गया और उनके खिलाडियों ने इस सीजन ऐसी कोई परफॉरमेंस नहीं दी जो सराही जा सके।

चेन्नई की हालत ताश के पत्तों की तरह हो गई थी जो लगातार बिखरती ही चली गयी। चेन्नई का अपने परखे हुए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का फार्मूला भी इस सत्र में फेल नज़र आया। आज का मुकाबला दोनों टीम में उन स्टार को खुद को साबित करने का है जो अब तक आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं कर पाएं हैं।

अगर बात करें चेन्नई और राजस्थान के अब तक आईपीएल इतिहास की तो चेन्नई ने 16-14 की बढ़त बनायीं है।

अरुण जटेली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट –
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह पिच बल्लेबाज़ों के ज़्यादा मुफीद है और गेंदबाज़ों को इस पिच पर संघर्ष करना पड़ता है, अगर बात करें दिल्ली और गुजरात के पिछले मैच की तो इस पिच पर 400 से ऊपर रन बने थे और दोनों परियों को मिलकर केवल तीन ही विकेट गिरे थे।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर आज से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू, लेकिन नहीं खुलेंगे गेट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें