IPL 2025 : राज्य सरकार वैभव सूर्यवंशी को देगी 10 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि

पटना। आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के समस्तीपुर जिले के रहनेवाले वैभव सूर्यवंशी को उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने साेशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।

मंगलवार काे मुख्यमंत्री के साथ वैभव सूयवंशी के साथ एक्स पर उन्हाेंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी जी का आईपीएल में असाधारण प्रदर्शन और प्रतिभा को सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि घोषित की है।

उन्हाेंने आगे लिखा है-सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को फिर एक बार बधाई एवं शुभकामनाएं। वैभव सूर्यवंशी पर हर बिहारी को गर्व है। एनडीए सरकार खिलाड़ियों के हर कदम पर साथ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें