आईपीएल 2025 : दिल्ली और बेंगलुरु के बीच नंबर 1 की जंग, बदला लेने की तैयारी में होंगे विराट कोहली!

आईपीएल 2025 का 46वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली इस मैच में पिछली हार का हिसाब चुकता करने के लिए मैदान में उतरेंगे। 17 दिन पहले दिल्ली ने बेंगलुरु को उनके घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हराया था, जिसमें केएल राहुल ने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस समय राहुल ने इशारों में कहा था कि यह उनका होम ग्राउंड है। अब कोहली के पास उसका बदला लेने का मौका है, क्योंकि आज दोनों टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी। यह मुकाबला अंक तालिका में नंबर 1 की स्थिति को लेकर भी बेहद अहम है।

आईपीएल 2025 अंक तालिका: नंबर 1 के लिए संघर्ष

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही आईपीएल 2025 अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली ने 8 मैचों में 6 जीत दर्ज की हैं और उनके पास 12 अंक हैं। बेंगलुरु की भी यही स्थिति है, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह दिल्ली से पीछे हैं। आज जो भी टीम जीतेगी, वह अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी, क्योंकि गुजरात भी 12 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है।

दिल्ली बनाम बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के पहले संस्करण से खेलना शुरू किया था। दोनों टीमें अब तक अपने पहले खिताब के लिए संघर्ष कर रही हैं, और इस साल उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं। इनमें से 19 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं, जबकि 12 मैच दिल्ली ने अपने नाम किए हैं। दिल्ली का बेंगलुरु के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 196 रन है, जबकि बेंगलुरु का दिल्ली के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 215 रन है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई