IPL 18: धोनी के भविष्य पर फिर उठा सवाल, हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

IPL 18: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में महेंद्र सिंह धोनी खेलते नजर आएंगे या नहीं, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैनेजमेंट की माने तो फिलहाल धोनी का क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वे IPL 2025 के बाद भी खेलते नजर आ सकते हैं।

धोनी के सन्यास को लेकर पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक अहम टिप्पणी की है। उनका मानना है कि जब तक धोनी खुद को फिट महसूस करते हैं, उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए। हरभजन ने यह भी कहा कि धोनी के फैंस सबसे सच्चे हैं, बाकी के तो सोशल मीडिया फैनबेस प्रायोजित यानी पेड है।

हरभजन बोले: धोनी के फैन असली हैं

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा, “जब तक शरीर साथ दे रहा है, खेलते रहो भाई। अगर मेरी टीम होती तो शायद मैं अलग फैसला लेता, लेकिन फैंस तो यही चाहेंगे कि धोनी खेलते रहें। मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा सच्चे फैन उनके ही हैं। बाकी तो आजकल सब पेड चलता है, सोशल मीडिया पर तो सब दिखावा है।”

हरभजन की इस टिप्पणी के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या उनका इशारा विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों की ओर था?

धोनी ने खुद क्या कहा था?


चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने अपने भविष्य को लेकर कहा था, “मैं 43 साल का हूं और काफी समय से क्रिकेट खेल रहा हूं। इस सीजन के बाद मैं 6 से 8 महीने मेहनत करूंगा और देखूंगा कि मेरा शरीर अगले सीजन के लिए तैयार है या नहीं। अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।”

धोनी ने यह भी जोड़ा कि दर्शकों का जो समर्थन उन्हें मिल रहा है, वो असाधारण है। उन्होंने कहा,
“हर मैदान पर दर्शक मुझे देखने आते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं पता कि मेरा आखिरी मैच कौन सा होगा। ये प्यार और सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

सीएसके टूर्नामेंट से बाहर, अब युवाओं को मिलेगा मौका


आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की दौड़ से चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही बाहर हो चुकी है। अब टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को मैदान में उतारने की योजना बना रहा है ताकि वे दबाव की परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखा जा सके।

CSK का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से


पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अब तक केवल 12 में से 3 मैच ही जीते हैं और टीम पॉइंट टेबल में 6 अंकों के साथ सबसे नीचे है। उनका अगला मैच 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :

हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/

Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/

ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर