एप्रोच रोड निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच हो: अकुंश चौधरी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल आयुक्त को जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया, जिसमें हस्तिनापुर क्षेत्र में भीमकुंड पुल के पास गंगा नदी में नाव डूबने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी थी। गंगा नदी में नाव डूबने से हुए हादसे का जिम्मेदार जिला प्रशासन व सत्ता में बैठे जन प्रतिनिधि हैं, क्योंकि किसी ने भी जानते बूझते हुए इसके बचाव में कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया, एप्रोच रोड बनाने में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, जिससे एप्रोच रोड बह जाने के कारण हस्तिनापुर से चांदपुर बिजनौर को जोड़ने वाला रास्ता बंद था, इसके बाद लगातार सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारी, शिक्षक, किसान, मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे आने जाने को मजबूर थे। समय-समय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने पुल मार्ग को चालू कराने की मांग जिला प्रसाशन व जन प्रतिनिधियों के समक्ष उठाई थी, परन्तु किसी के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगी, जिसके कारण यह भयानक दर्दनाक हादसा हो गया, इससे साफ जाहिर है यह एक हादसा नहीं बल्कि गैर इरादतन हत्या का सीधा सीधा मामला बनता है, इसलिए आम आदमी पार्टी मांग करती है कि तत्काल ही संबंधित विभागों के जिमेदार अधिकारियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए तथा एप्रोच रोड निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच हो। मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए व निर्धारित समय अवधि में तत्काल लिंक रोड का निर्माण कार्य पूर्ण कर आवागमन सुचारू कराया जाए। इस मौके पर जिला महासचिव जीएस राजवंशी, कोषाध्यक्ष एसके शर्मा, उपाध्यक्ष देश वीर, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम दत्त त्यागी, जिला सचिव विशाल शर्मा, जिला सचिव वैभव मालिक, तेजस चौहान, महासचिव शिव कुमार, शोएब, सचिन वाल्मीकि आदि रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें