50 हजार के बदले बिजली कनेक्शन मामले में सोमवार को आयेगी जांच रिपोर्ट

लखनऊ : बक्शी का तालाब इलाके में साढामऊ उपकेन्द्र पर पचास हजार लेकर महिला कल्पना राजपूत के मामले में चल रही जंाच सोमवार को आने की उम्मीद है। इस जांच के निष्पक्ष होने पर भी संदेह है जांच कमेटी महिला से ही सबूत मांग रही है साथ ही एक बड़े बिजली अधिकारी कनेक्शन देने वाली टीम को बचाने का प्रयास कर रहे है।


गौरतलब है कि बीते दिनों बक्शी का तालाब साढामऊ उपकेन्द्र की रहने वाली कल्पना राजपूत से दो किलोवाट कनेक्शन लेने के लिए पचास हजार की मांग की गयी थी। सूत्रों के अनुसार कनेक्शन दिलवाने को पैसे न मिलने के कारण पूरा मामला हाइलाइट हो गया और पचास हजार की बात सामने आ गयी जिससे कि आननफानन में अधिकारियों ने पूरे मामले में जांच बैठा दी थी।

महिला ने भी शिकयत बडे अधिकारियों से की थी। जांच बैठने के साथ ही जांच पूरी होने में विभागीय कर्मचारी ही शक जता रहे है। विभागीय कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विभाग के एक बडे अधिकारी दोषियों को बचाने का दबाव बना रहे हैं इसके साथ ही कल्पना राजपूत से भी पचास हजार रूपये देने का हलफनामा मांगा गया हैैं जिससे किसी को बचाने की कोशिश हो रही है। ऐसे में सभी लोग जांच में कुछ न होने की बात कह रहे है।

बक्शी का तालाब के अधिशाषी अभियंता पंकज गुप्ता ने बताया कि त्यौहार की वजह से जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई है। जांच रिपोर्ट मिलते ही जो भी दोषी होगा कड़ी कार्यवाई की जायेगी। किसी के बचने का सवाल ही नहीं।

ये भी पढ़ें: Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें