-चोरी की दो ट्रक व दो बोलेरो भी बरामद -डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने किया मामले का खुलासा
)
चित्र परिचय : खुलासा करते एसएसपी (फोटो नम्बर-4) गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार में जाकर ट्रक, कार चोरी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही से दो चोरी के ट्रक और दो बोलेरों को बरामद कर लिया है। साथ ही घटना को अंजाम देने में जिस कार का इस्तेमाल किया जाता था, उसे भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में घटना का पर्दाफाश करते हुए डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय थी। इसी दौरान पिपराइच थानेदान दिनेश कुमार मिश्रा और स्वॉट टीम को एक गिरोह के सदस्यों के सक्रिय होने की जानकारी मिली।
मुखबिर ने बताया कि आरोपियों के पास चोरी के ट्रक, बोलेरो आदि मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल पिपराइच के कोनी तिराहा पेट्रोल पंप के पास पहुंच गई। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश किए मगर पुलिस ने सभी को घेरकर पकड़ लिया। जिनकी पहचान कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के बेलवा बुजुर्ग निवासी जितेश कुमार उपाध्याय, अहिरौली बरसैना नंबर दो निवासी राजन गौंड़, इसी गांव के अरविंद कुमार मल्ल, पिपराइच के केवटली निवसी रमेश के रूप में हुई है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि एक ट्रक बिहार और एक ट्रक मेरठ से चोरी करके लाए। बोलेरो भी चोरी की बताई है, इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने अपने साथियों का नाम बताया है जिनकी तलाश की जा रही है। ——–
-दूसरे प्रांत में बेचते थे चोरी के वाहन
गिरोह के सदस्य बिहार की गाड़ी को उत्तर प्रदेश में और यहां की गाड़ियों को बिहार में नंबर प्लेट बदलकर बेच दिया करते थे। नंबर प्लेट की भी जांच शुरू कर दी गई है अगर इसकी पुष्टि हो जाती तो कूटरचना की धारा भी बढ़ाई जाएगी।————-
कार से जाकर करते थे चोरी
गिरोह के सदस्य अपनी ऑल्टो कार से चोरी करने जाते थे। कार खड़ी करके यह ट्रक चोरी कर लेते थे और पहले उसे सीमा पार उत्तर प्रदेश में लाते थे फिर बेचने का काम करते थे।————
कोट : एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने कहा कि गिरोह काफी दिनो से सक्रिय थे, लेकिन पकड़ में नही आ रहे थे। इनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। ताकि पुलिस रिकार्ड में इनके नाम दर्ज हो जाय। पूछताछ में इन लोगों ने गिरोह में कुछ और सदस्यों के होने की जानकारी दी है। जल्द ही कुछ और लोग भी दबोचे जाएंगे।