बरेली में फिर इंटरनेट सस्पेंड, दशहरा पर चार जिलों में हाईअलर्ट – ड्रोन से निगरानी

उत्तर प्रदेश के बरेली में इंटरनेट सेवाएं एक बार फिर बंद कर दी गई हैं। दशहरा उत्सव को देखते हुए मंडल के चार जिलों – बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। गुरुवार (2 अक्टूबर) दोपहर 3 बजे से इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं, जो शनिवार दोपहर तक बंद रहेंगी।

ड्रोन से निगरानी – सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान संवेदनशील इलाकों में तैनात हैं। रामलीला, दुर्गा पूजा मेले और रावण दहन जैसे आयोजनों पर ड्रोन से नज़र रखी जा रही है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शरारती तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई हो और लापरवाही बर्दाश्त न की जाए।

पिछली हिंसा के बाद अलर्ट
यह कदम 26 सितंबर को बरेली में पुलिस और भीड़ के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद उठाया गया है। उस दौरान ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद के चलते नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे और पथराव-लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए थे। अब तक इस मामले में 81 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

प्रशासन की चेतावनी
मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने कहा –
“त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। किसी भी तरह की चूक पर संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें