अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं पर बरसाया धन, जारी की महतारी वंदन याेजना की 13वीं किश्त

रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज शनिवार काे रायपुर में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिलाओं को सम्मानित करेंगे और महतारी वंदन याेजना की 13वीं किश्त जारी करेंगे।

यह आयोजन आज दोपहर 1 बजे साइंस कॉलेज मैदान में होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, और मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई