
लखनऊ। कानपुर रोड स्थित सिटी मन्टेसरी स्कूल (CMS) के फिल्स डिवीजन द्वारा 14वें बनार्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ -2025) को आत सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 102 देशों की लगभग 400 बेहतरीन शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी।
इसके अलावा, विभिन्न देशों की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को अलग-अलग वर्षों में दस लाख रूपये के नगद पुरस्कारों से नवाजा जायेगा। यह जानकारी आज यहाँ ची.एम.एच. कानपुर रोड परिसर में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगबन ने दी। प्रो. किंगडन ने आगे कहा कि यह फिल्म पोस्टियल मात्र मनोरंजन के लिए नहीं अपितु शिक्षा का एक अभिन्न अंग है, जो भावी पीढ़ी में जीवन मूल्यों व चरित्र निर्माण के विकास करने का अभिनव प्रयास है। उन्होंने बताया कि यह 7-दिवसीय अनतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव सभी के लिए पूर्णतमा निशुल्क है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रो. किंगडन ने कहा कि ऑडियो-विजुअल माध्यम बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का बढ़ा ही सीधा सरल तरीका है जिसका बच्चों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में सीएमएस ने विश्व के विभिन्न देशों की सर्वश्रेष्ठ शिक्षात्मक बाल किल्मों के माध्यम से भावी पीढ़ी को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने लखनऊ के सभी अभिभावकों व शिक्षकों का आहवान किया कि इन शिक्षात्मक बाल फिल्मों को स्वयं भी देखे और अपने बच्चों को भी अवश्य ही दिखायें। यह बाल फिल्मोत्सव लखनऊ के सभी बच्चों व अभिभावकों के लिए सर्वोलाम अवसर है, जहाँ ये विभिन्न देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का निःशुल्क आनन्द उठा सकते हैं।
आई.सी.एफ.एफ.-2025 के फेस्टिवल डायरेक्टर श्री आर. के. सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल से प्रारम्म हो रहे इस बाल फिल्मोत्सव में प्रतिदिन 9 बजे से 11.30 बजे तक एवं 12:00 बजे से 2.30 बजे तक दो शो आयोजित किये जायेंगे। बच्चों की सुविधा के लिए विदेशी बाल फिल्मों का हिन्दी व अग्रेजी रूपान्तरण मी साथ-साथ दिखाया जायेगा। इसके अलावा, बाल फिल्मोत्सव के 7 दिनों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों दर्शकों के उत्साहवर्धन हेतु पधारेगे, जिनमें देव जोशी (अभिनेता), अनाहिता भूषण (अगिनेत्री), हेमन्त तिवारी (फिल्म निर्देशक), आरोशिखा दे (अभिनेत्री), कनिका सदानंद (अभिनेत्री), इमरान खान (अभिनेता), जीनल जोशी (अभिनेत्री). अशोक पूरी (अभिनेता), अरिजीव लाहिती (निर्माता-निर्देशक एवं लेखक), अतुल श्रीवास्तव (अभिनेता), विनीत कुमार (अभिनेता), संदीप आनंद (अभिनेता), अनिल रस्तोगी (अभिनेता) एवं रेनिता कपूर (अभिनेत्री) आदि प्रमुख हैं।
श्री सिंह ने बताया कि अनार्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को 10 लाख रूपये के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों का चयन एक अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा किया जायेगा, जिनमें श्री डेजन पेट्रोविक (सर्विगा), सुश्री थेलिया पेट्राकी (ग्रीस), सुश्री शालिनी शाह (नैनीताल, भारत), श्री नारायणन श्रीनिवासन (त्रिची, तमिलनाडु, भारत) एवं श्री एस. विश्वनाथ (बंगलुरू, कर्नाटक) शामिल हैं। इसके अलावा, बाल सदस्यों की ज्यूरी में अनाहिता, समृद्धि सिंह एवं चन्मय कुमार शामिल हैं। श्री सिंह ने आगे बताया कि शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनन्द उठाने हेतु लखनऊ एवं आसपास के हक्षेत्रों से अभी तक लगभग 300 से अधिक स्कूलों के लगभग 70,000 प्रात्रो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव युवाओं, छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए आयना लाभदायक सिद्ध होगा।