दिलचस्प नजारा…बिहार में क्या चल रही है सियासी खिचड़ी? तेजस्वी को सीएम नीतीश कुमार ने किया ये इशारा, देखें VIDEO

बिहार विधानसभा में सोमवार को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी जब बजट पेश कर रहे थे, तब एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. सीएम नीतीश कुमार सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को देखकर इशारे करने लगे, जिसका तेजस्वी ने भी मुस्कुराते हुए इशारों में जवाब दिया. इस अनोखी बातचीत के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

क्या चल रही है सियासी खिचड़ी?

सदन के अंदर हुई इस इशारों वाली बातचीत के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म हो गई कि क्या नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कोई नया समीकरण बन रहा है? या फिर यह सिर्फ सामान्य संवाद था?  

तेजस्वी यादव का जवाब

बजट पेश होने के बाद तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में प्रेस वार्ता की और बजट को हवा-हवाई बताया. जब उनसे पूछा गया कि आखिर सदन में नीतीश कुमार और उनके बीच इशारों में क्या बातचीत हो रही थी, तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया और मुस्कुराकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

बिहार की राजनीति में फिर उठे सवाल

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के राजनीतिक रिश्ते हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं. पहले गठबंधन सहयोगी रहे दोनों नेता अब विपक्ष में आमने-सामने हैं, लेकिन सदन में हुई इस संकेतों वाली बातचीत के बाद फिर से नए राजनीतिक समीकरणों की अटकलें लगाई जा रही हैं। क्या यह सिर्फ एक अनौपचारिक संवाद था, या फिर इसके पीछे बिहार की राजनीति में कोई बड़ा बदलाव छिपा है? इसका जवाब तो समय ही देगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद