दिल्ली में अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ : 16 किलो अफीम बरामद, 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज टीम ने एक अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 16.24 किलो अफीम बरामद की गई।

छापेमारी और गिरफ्तारी

25 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने भैरव रोड अंडरपास, रिंग रोड पर छापा मारा। वहां से एक मारुति आल्टो कार को रोका गया, जिसमें से तीन प्लास्टिक बैग में अफीम मिली। मौके पर हरी शंकर, विपिन शर्मा और विकास को गिरफ्तार किया गया।
बाद में पूछताछ और सुराग के आधार पर टीम ने 23 अगस्त को अजॉय वर्मा को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दबोच लिया।

नेटवर्क और मास्टरमाइंड

जांच से खुलासा हुआ कि सभी आरोपी बरेली के रहने वाले हैं और एक संगठित नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे। इस नेटवर्क का संचालन राहुल नाम का ड्रग हैंडलर करता है, जो बरेली से पूरे रैकेट को ऑपरेट करता है। पुलिस के अनुसार, राहुल और उसका परिवार लंबे समय से नशे की तस्करी में शामिल है।

विदेशी कनेक्शन

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह के संबंध एक नाइजीरियन नागरिक जीन से जुड़े रहे हैं। जीन पहले दिल्ली में सक्रिय था और अब विदेश से नेटवर्क चला रहा है।

युवाओं को बना रहे थे शिकार

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह बेरोजगार युवाओं और नाबालिगों का इस्तेमाल कर अफीम की सप्लाई करता था। ड्रग्स को निजी वाहनों के जरिए दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचाया जाता था।

आगे की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों और नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें