मैथिली ठाकुर की सभा में मिथिला की शान पाग का अपमान… राजद प्रत्याशी बोली- माफी मांगे केतकी सिंह

Maithili Thakur : दरभंगा के अलीनगर से चुनाव लड़ रही मैथिली ठाकुर की सभा में मिथिला पाग के अपमान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यूपी की बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने अपनी जनसभा में मिथिला पाग को फेंक कर अपमानित किया, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई है। गुरुवार को विद्यापति सेवा संस्थान ने इस घटना की निंदा करते हुए बीजेपी के उच्च अधिकारियों से केतकी सिंह के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और उनसे सार्वजनिक माफी मांगे जाने की मांग की है।

बता दें कि मैथिली ठाकुर के लिए प्रचार करने पहुंची केतकी सिंह का स्वागत मिथिला का पाग पहनाकर किया गया लेकिन, उसी दौरान केतकी सिंह ने पाग फेंक दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. केतकी सिंह ने एक चुनावी सभा में पाग को यह कहकर फेंक दिया कि यह मिथिला का सम्मान नहीं है। मिथिला का सम्मान मैथिली ठाकुर है। बाद में यह वीडियो वायरल हो गया। इससे उन पर पाग फेंककर मिथिला का अपमान करने का आरोप लगा। जिसके बाद लोग उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। मामला बढ़ता देख केतकी सिंह ने अपनी सफाई भी दी है।

मिथिला पाग के अपमान पर राजनीति

सोशल मीडिया पर भी केतकी सिंह द्वारा पाग फेंके जाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। विवाद बढ़ने के बाद केतकी सिंह ने अपनी सफाई दी है। इस दौरान खुद सिर पर मिथिला पाग पहने नजर आईं। उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश बताया और कहा कि उनका मकसद मिथिला पाग का अपमान करना नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास मैथिली के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस मुद्दे को उछाला जा रहा है।

लेकिन केतकी सिंह के बयान से मामला शांत नहीं हो रहा है। दरभंगा और मधुबनी समेत कई संस्थानों ने उनके इस कृत्य को अपमानजनक बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। मिथिला की सांस्कृतिक प्रतीक पाग का सार्वजनिक रूप से अपमान करने को लेकर व्यापक नाराजगी। मिथिला अकादमी, विद्यापति सेवा संस्थान जैसे संस्थानों ने इसे जघन्य अपराध करार दिया है। पं. कमला कांत झा, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी जैसे कई नेताओं और संगठनों ने कहा कि मिथिला का सम्मान बहुत बड़ा है, और पाग का अपमान पूरे मिथिला की भावना को आहत करने जैसा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

मिथिला में पाग का स्थान अत्यंत सम्मानित है, यह सिर्फ वस्त्र नहीं बल्कि परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है। इसे मिथिलावासियों का मान, सम्मान और गर्व जुड़ा हुआ है।

केतकी सिंह ने दी सफाई

केतकी सिंह ने इसे विपक्ष की साजिश बताया और कहा कि उनका मकसद मिथिला पाग का अपमान करना नहीं था। फिर भी, उनके इस कृत्य की व्यापक निंदा हो रही है।

यह भी पढ़े : बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर बोला हमला, कहा- ‘वे लोग परिवार के लिए और हम लोग जनता के लिए कार्य करते हैं’


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें