इंस्टाग्राम पर सुनाई आपबीती! बोली- ‘पति की दूसरी शादी करा रहें..’, सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या

लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर आपबीती सुनाकर सिपाही की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। सिपाही पति बीकेटी थाने में तैनात हैं। पत्नी ने मौत को गले लगाने से पहले सिपाही पति और ससुराल के सभी परिवारीजनों पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।

मृतिका

बता दें कि पत्नी ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर सिपाही पति व ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया। पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो बनाकर सुसाइड करने की धमकी दी। इस दौरान पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके घरवाले सिपाही पति की दूसरी शादी कराने वाले हैं।

सिपाही पति अनुराग कुमार

महिला ने वीडियो मेें यह भी कहा कि सिपाही के साथ उसकी शादी मंदिर में हुई थी। दोनों की लवमैरिज हुई थी। सुसाइड करने से पहले महिला ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली।

बता दें कि मृतिका का पति अनुराग बीकेटी थाना में तैनात है।

यह भी पढ़े : ZOOM एप पर धर्मपरिवर्तन! उत्तराखंड में लूडो गेम से पाकिस्तानी मौलवियों के संपर्क में आई युवती, कुरान की ली तालीम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल