
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। जिले में थाना मूंढापांडे के इलाके की रहने वाली छात्रा ने पीड़ित छात्रा ने इंस्पेक्टर मूंढापांडे को शिकायत की और बताया कि देवेन्द्र कुमार नाम के युवक ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी का गलत इस्तेमाल करते हुए अश्लील गाने और पोस्ट वायरल किए। छात्रा ने बताया कि उसके नाम और अकाउंट से इन पोस्टों के कारण लोग उसे गलत समझ रहे हैं।
बता दें कि पीड़िता ने बताया कि देवेन्द्र कुमार नाम के किसी युवक ने उसकी आईडी से इंस्टाग्राम लॉगिन किया और उसकी आईडी से इंस्टाग्राम पर अश्लील गाने पोस्ट किए। सभी अश्लील गाने के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर अकाउंट उसके नाम से बना हुआ है। इसलिए इन अश्लील पोस्ट और वायरल किए गए गानों को लेकर सभी उसे गलत समझ रहे हैं। इंस्पेक्टर मूंढापांडे द्वारा पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर देवेन्द्र नामक युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच थाने की साइबर यूनिट को देते हुए जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया वह देवेन्द्र नाम के किसी युवक को जानती तक नही है। पुलिस ने दुखी छात्रा को यकीन दिलाया है। जल्द ही इस आरोपी को तलाश लिया जाएगा । युवक की इस हरकत से छात्रा सहित पूरा परिवार काफी परेशान हो चुका है।












