
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा के अपहरण की कोशिश की गई। हालांकि बच्ची की सूझबूझ और बहादुरी से एक बड़ा हादसा टल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना भोला रोड के पास की है। जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के बाद बच्ची अकेले घर लौट रही थी। इसी दौरान एक कार सवार व्यक्ति ने उसे 50 रुपये का लालच देकर अपने पास बुलाया। आरोपी ने मासूम को बहलाकर कार में बैठा लिया और कथित तौर पर बेहोशी की दवा सुंघा दी, जिससे बच्ची कुछ देर के लिए बेहोश हो गई।
चलती कार से कूदकर बचाई जान
कुछ समय बाद जब बच्ची को होश आया तो उसने खुद को चलती कार में पाया। डर के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और मौका पाकर कार का दरवाजा खोलकर चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। गिरने से बच्ची को चोटें आईं, लेकिन वह किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने तुरंत कंकरखेड़ा थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध कार की पहचान की। तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में दबोच लिया।
आरोपी की पहचान फूल कुमार, निवासी ग्राम भमोरी, थाना सरधना, वर्तमान पता गोपाल विहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से डीटीसी ड्राइवर है।
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है।











