
शाहाबाद, हरदोई । प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली क्षेत्र में हरई गांव निवासी शमीम के अनुसार वह अपनी पुत्री आरजू आठ वर्ष को बाइक से लेकर ईंद मिलने गढिया गाँव गये थे। वापस आते समय कस्बे में मौलागंज पेट्रोल पंप के पास बच्ची आरजू चाइनीज़ मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजन ने आनन फानन बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर घायल बच्ची का उपचार हो रहा है। इससे पहले भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान भी खो चुके हैं और लगभग एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं लेकिन प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक नहीं लग पाई है।
प्रतिबंधित चाइनीज माझे को बंद करने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने एसडीएम दीक्षा जोशी व स्थानीय पुलिस को ज्ञापन भी दिया था लेकिन मांझा विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं हुई और आए दिन प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं।
एसडीएम ने कहा प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पर होगी कार्रवाई
प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे से हुई दुर्घटना को लेकर जब एसडीएम शाहाबाद दीक्षा जोशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और इस प्रतिबंधित मांझे की लिए सीओ व इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि टीम बनाकर जो भी इसकी बिक्री कर रहे हैं उनपर कड़ाई से कार्रवाई की जाए।