तंत्र-मंत्र के चक्कर में मासूम बच्ची की हत्या, पत्नी ने बंद किया मुंह, पति ने दबाया गला

लखनऊ । दुबग्गा थाना क्षेत्र के इलाके से 23 जनवरी को लापता मासूम बच्ची का शव बीते शनिवार को सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा सिटी होम के पीछे नाले में पड़ा हुआ मिला था। जिसकी हत्या उसी क्षेत्र के रहने वाले शख्स ने की थी। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। और पूछताछ के बाद छोड़ दिया थ। और बाद में आरोपी सोनू पंडित ने खुद खुशी कर ली।

पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया। कि आरोपी ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची को अगवा किया और हत्या करने के बाद शव को पॉलीथिन में लपेटकर सैरपुर के नाले में फेंक दिया था। पुलिस को सोनू पंडित की पत्नी पर भी शक है। पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में दुबग्गा थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। बच्ची का शव सिर से पेट तक पन्नी से ढका था। कपड़े भी बदले गए थे। गले में तीन माला थीं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से बच्ची की मौत की बात सामने आई है।

जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में महिला का पति बच्ची का पीछा करते हुए देखा गया था। आरोपी बच्ची को साइकिल से अपने साथ लेकर गया था। पुलिस ने शक के आधार पर सोनू पंडित और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।और उसी दिन छोड़ दिया था। बाद में सोनू पंडित ने घर जाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस को दिए बयान में आरोपी की पत्नी ने बताया कि 23 जनवरी को समय करीब 5 बजकर 30 मिनट पर चाय बना रही थी तभी मेरे पति 8 वर्षीय लड़की को लेकर आए थे। जो मोहल्ले में सब्जी बेचा करती थी। मेरे पति बोले की ममैं जो तंत्र मंत्र करता हूं उसमें एक लड़की की बलि चाहिए। मेरे विरोध करने पर मुझे डांट दिया और उस लड़की को मारने लगे। लड़की फिसल कर नीचे गिर गई। फिर मुझसे मुंह बंद करने को कहा मैं ने मुंह बंद किया मेरे पति ने गला दवा कर मार दिया और साइकल पर रख कर कहीं फेंक दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल