– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, निकाला गया था दफन शव
मैनपुरी। थाना बेवर क्षेत्र के गांव करपिया में फांसी पर लटके मिले 11 वर्षीय बालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंच गई। गले में फांसी लगने से बालक की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। इस मामले में परिजनों ने शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया।
ज्ञात हो कि बेवर थाना क्षेत्र के गांव करपिया निवासी संदीप भास्कर के 11 बर्षीय पुत्र नैतिक का शव 4 मार्च को घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला था। 7 मार्च को नैतिक की दादी सुनीता ने एक शिक्षक पर हत्या करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगी। 8 मार्च को तहसीलदार भोगांव की मौजूदगी में गड्ढे में दफनाए गए शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद एक बात तो साफ हो गई कि उसकी हत्या नहीं हुई बल्कि गला घुटने से उसकी मौत हुई।