प्लेटफॉर्म पर मिली लावारिस मासूम, गश्त कर रहें जीआरपी के जवानों ने बच्ची को उठाकर चाइल्डलाइन को सौंपा

प्रयागराज। नैनी छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रविवार शाम को तकरीबन दो माह की नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर प्लेटफार्म पर गश्त कर रहें जीआरपी छिवकी के जवान जब वहां पहुंचे तो देखा कि एक छोटी सी बच्ची रो रही थी। सिपाहियों ने आसपास सभी यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

जीआरपी चौकी इंचार्ज व हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, पीयूष कुमार, प्रिंस यादव मासूम बच्ची को अपने साथ चौकी ले गए और चाइल्ड लाइन को जानकारी दी। चौकी पर बच्ची को ले जाने के बाद वहां मौजूद जीआरपी के सिपाहियों ने उसके लिए दूध मंगाया।

बता दें कि बच्ची के लापता होने की जानकारी प्लेटफार्म पर अलाउंसमेंट के जरिए करवाई गई। जिसके बाद स्टेशन पर आसपास की कुछ महिलाएं पहुंची और मासूम को अपने साथ ले जाने की बात कहने लगी। जीआरपी ने नियमों का हवाला देते हुए बच्ची को चाइल्डलाइन से आई ज्योति सिंह को सौंप दिया। मासूम को किसने छोड़ा, इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज