पहल : प्रदेश के सभी जिलों में लगेंगी गोबर पेंट बनाने की इकाइयां, कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

  • सीएम सहभागिता योजना के तहत गरीब परिवारों को गाय उपलब्ध कराई जाए : धर्मपाल सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद बदायूं में गो पेंट हेतु किए जा रहे कार्यों को मॉडल बनाकर गौ पेंट प्लांट्स की इकाइयां सभी जनपदों में लगाने की कार्ययोजना तैयार की जाएं।

उन्होंने कहा कि 5 मई तक भूसा प्रबंधन का कार्य पूरा किया जाए। पूरे वर्ष गौशालाओं में चारे भूसे की कमी न हो। पशुधन विभाग के सभी भवनों में गोबर से निर्मित पेंट का प्रयोग किया जाए। बैठक में पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र पाण्डेय, पशुधन विभाग के निदेशक प्रशासन एवं विकास डॉ. जयकेश पाण्डेय, यूपीएलडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ पीके सिंह सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पशु चिकित्सा अधिकारी सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से गौशालाओं का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था को जांचे परखे और कमी पाए जाने पर उसको दूर करें। गोआश्रय स्थलों में गोवंश को धूप ,लू से सुरक्षित रखा जाए,भूसा, हरा चारा, चोकर, पानी, विद्युत एवं औषधियों आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कोई भी गोवंश भूखा प्यास न पाया जाए साथ ही बेहतर व्यवस्था वाले गोआश्रय स्थलों को सम्मानित किया जाए।

धर्मपाल सिंह ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में भूसा प्रबंधन, निराश्रित गोवंश संरक्षण, गोशालाओं का रख-रखाव, पशुओं को हरा चारा, पानी, भूसा तथा चारागाह भूमि को कब्जामुक्त कराकर हरे चारे की बुआई की समीक्षा कर रहे थे। पशुधन मंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में दिए गए मार्गदर्शन एवं सुझावों के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाए और गुणात्मक सुधार सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश की सभी गौशालाओं में सीसीटीवी लगाने के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र कैमरे लगवाएं जाए।

धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिए कि पशुओं हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली दवाओं और वैक्सीन की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता ना किया जाए। पशुओं के उत्तम स्वास्थ्य और पौष्टिक चारे के आधार पर ही दुग्ध विकास कार्यक्रमों और नस्ल सुधार व कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्यों को पूर्ण व सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मण्डल एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले पशु मेलों को और अधिक उपयोगी व सार्थक बनाया जाए। किसानों एवं अच्छे पशुपालको को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया जाए। सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चारागाह की भूमि को कब्जामुक्त कराए और उस पर गोवंश हेतु उपयोगी चारा बुआई का कार्य कराए।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोवंश के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए। गो आश्रय स्थलों में केयर टेकर की तैनाती कर समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। केयर टेकर रात्रि में गोआश्रय स्थल पर ही रूके और आवश्यक कार्य सुचारू रूप से पूरा करे। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गरीब परिवारों को गाय उपलब्ध कराई जाए और अन्य लघु पशु योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में प्रदेश के 7,697 गो आश्रय स्थलों में 12.50 लाख गोवंश संरक्षित हैं। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत कुल सुपर्द गोवंश 115395 हैं जिसमें 111468 लाभार्थी हैं। प्रदेश में अब तक 40968.29 हेक्टेयर गोचर भूमि को कब्जामुक्त कराया गया है, जिसमें से 12168.78 हेक्टेयर भूमि पर हरा चारा उत्पादन हो रहा है।

21,884 गोसेवक प्रशिक्षित कर कार्य में लगाए गए हैं। बैठक में पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव के. रविन्द्र नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप एवं मंत्री जी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। गोआश्रय स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें