शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, सेंसेक्स 75,000 अंक के पार

घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई। आज की तेजी के कारण सेंसेक्स 75 हजार अंक के स्तर को भी पार करने में सफल रहा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.10 प्रतिशत और निफ्टी 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, ब्रिटानिया और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 2.29 प्रतिशत से लेकर 1.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.48 प्रतिशत से लेकर 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,504 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 2,119 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 385 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 3 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान में और 4 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 438.71 अंक उछल कर 74,608.66 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण यह सूचकांक गिर कर 74,480.15 अंक तक आ गया। इस गिरावट के थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के बाद ये सूचकांक उछल कर 75 हजार अंक के स्तर को भी पार कर गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण इस सूचकांक की चाल में थोड़ी गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 816.45 अंक की तेजी के साथ 74,986.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 153.50 अंक की मजबूती के साथ 22,662.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण कुछ देर के लिए यह सूचकांक गिर कर 22,599.20 अंक के स्तर तक आया, लेकिन इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में बीच-बीच में मुनाफा वसूली भी होती रही। इसके बावजूद इस सूचकांक की चाल में तेजी बनी रही। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 227.25 अंक उछल कर 22,736 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 341.04 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 74,169.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 111.55 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की उछाल के साथ 22,508.75 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई