उत्तरकाशी। देश के अंतिम छोर तक वित्तीय जागरूकता करने के लिए करने के उद्देश्य से लोकपाल कार्यालय भारतीय रिजर्व बैंक देहरादून द्वारा देश के अंतिम एवं दूरस्थ जीपीएस राइंका हरसिल में स्कूल के विद्यार्थी शिक्षकों एवं कर्मचारियों तथा आम जनता के लिए रविवार को वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वित्तीय लेनदेन ऑनलाइन बैंकिंग एटीएम एवं अन्य डिजिटल माध्यमों के प्रयोग में की जाने वाली सावधानियों एवं लोकपाल योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल मनीष पाराशर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा जानकारी साझा की गई। सभी सहयोगियों ने कार्य कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में इस तरह के दूरस्थ स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की।