
जम्मू : सेना ने सोमवार को पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि सीमा की रक्षा कर रहे सैनिकों ने आज तड़के बालाकोट के डब्बी गांव के पास आतंकवादियों के एक समूह को इस ओर घुसने की कोशिश करते देखा। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को चुनौती दी गई और दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।