INDvsENG: भारतीय टीम ने तोड़ा 32 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, जायसवाल का शतक और गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड पर बढ़त

INDvsENG: इंग्लैंड दौरे पर चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत पांच मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने अब तक 470 बाउंड्री लगाकर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये किसी भी टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके-छक्के हैं।

ऑस्ट्रेलिया का 32 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

भारत ने 422 चौके और 48 छक्कों के साथ कुल 470 बाउंड्री लगाई हैं, जो एक सीरीज में सर्वाधिक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 1993 एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 451 चौके और 9 छक्कों सहित कुल 460 बाउंड्री जड़ी थीं। इस तरह टीम इंडिया ने 32 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया।

ओवल टेस्ट: जायसवाल का शतक, भारत की मजबूत बढ़त

ओवल में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा और 118 रन बनाए। आकाशदीप ने भी उपयोगी पारी खेलते हुए 66 रन बनाए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों का अहम योगदान दिया।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रन पर समेट दिया था, जिससे भारत को बड़ी बढ़त हासिल हुई।

इंग्लैंड पर दबाव, लक्ष्य 374 रन

मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला है। हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को केवल 14 रन पर पवेलियन भेज दिया। चौथे दिन की शुरुआत से पहले बेन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है और भारत की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें:

पीेएम मोदी अचानक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने क्यों पहुंचे? जानिए वजह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल