INDvsEng: जो रुट की कैच पर मचा बवाल, फेयर या अनफेयर?

INDvsEng: इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। लॉर्ड्स मैदान में तीसरा मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बुमराह ने 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया। पहले मैच को छोड़ दें तो टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है पर इंग्लैंड में सीरीज हो विवाद न हो ये कैसे संभव है। ड्यूक बॉल को लेकर विवाद ख़त्म नहीं हो पाया था, अब जो रुट को लेकर नयी कहानी सामने आयी है। तीसरे मैच के दौरान जो रूट ने स्लिप में करुण नायर का शानदार कैच पकड़ा। कैच के साथ ही एक नए बवाल ने जन्म ले लिया।

दरअसल तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी खेलते हुए 387 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर क्रीज पर टिके रहे पर बहुत बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे।
बेन स्टोक्स के 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर करुण के बल्ले का किनारा लगा और बॉल स्लिप में चली गयी। स्लिप में खड़े जो रूट ने जब कर कैच लपक लिया।

मामला थर्ड अम्पायर के पास गया तो रिव्यू में देखा गया कि गेंद जमीन से छू रही थी। हालाँकि भरपूर साक्ष्य न होने की वजह से थर्ड अंपायर ने इस कैच को लीगल माना। थर्ड अंपायर का मानना था की जब रुट ने गेंद पड़की तो उनकी उंगलियां बॉल के नीचे थी। इसी के साथ करुन नायर ने 62 गेंद में 40 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की।

अब करून नायर के विकेट से नाराज फैन्स सोशल मीडिया पर रूट के कैच का स्क्रीनशॉट निकल कर पोस्ट कर रहे है और रुट को जमकर ट्रोल कर रहे है। साथ ही फैंस ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। फैंस का कहना है कि रुट द्वारा पकड़ा गया कैच अनफेयर था। गेंद ज़मीन को छू रही थी और अम्पायर ने बेईमानी की है।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें